एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP news: शुक्रवार की रात को होगा शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार, ये मंत्री लेंगे शपथ
मध्यप्रदेश की सियासत से एक बड़ी खबर सामने आई है। शुक्रवार की रात शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है। शिवराज सरकार में तीन नेताओं को कैबिनेट में शामिल किया जाएगा।बताया जा रहा है कि, बुधवार रात और गुरुवार की सुबह एक घंटे तक चली बैठक भी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा की गई।
बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री और विधायक राजेंद्र शुक्ला, पूर्व मंत्री व विधायक गौरीशंकर बिसेन और राहुल लोधी को कैबिनेट में शामिल किया जाएगा। शुक्रवार की रात यानि 25 अगस्त को राजभवन में राज्यपाल तीनों मंत्री पद की शपथ दिलाएंगे।