Kamal nath के गढ़ में CM Shivraj की दहाड़, हनुमान लोक के निर्माण का किया भूमिपूजन
विधानसभा चुनाव 2023 को जीतने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे, इसीलिये उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में अपनी आमद दी और घोषणाओं के जरिए इस क्षेत्र के लोगों का दिल जीत लिया, इस मौके पर उन्होंने पांढुर्णा को नया जिला बनाने का ऐलान करने के साथ हनुमान लोक के निर्माण का भूमिपूजन भी किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मैदान में नजर आ रहे हैं, ऐसे में उन्होंने छिंदवाड़ा के सौंसर में स्थित जाम सांवली हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की, यहां पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हनुमान लोक के निर्माण का भूमिपूजन किया और प्रदेश खुशहाली की कामना की।
इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इलाके की विधानसभा सीटों को जीतने के लिए ट्रंप कार्ड खेल दिया, जहां पर उन्होंने छिंदवाड़ा की पांढुर्ना, सौंसर और नांदनवाड़ी तीन तहसीलों को मिलाकर पांढुर्णा को नया जिला बनाने की घोषणा की। जिसको लेकर प्रभारी मंत्री ने एक महीने की डेड लाइन तय होने की बात कही।
आपको बता दें सौंसर के जांव सावली हनुमान मंदिर क्षेत्र में लगभग 26 एकड़ भूमि में 35 करोड़ रूपये से ज्यादा की लागत से श्री हनुमान लोक का निर्माण किया जाएगा। वहीं अपने छिंदवाड़ा दौरे के दौरान जिले में 1 हजार 437 करोड़ रूपये से ज्यादा की लागत के 65 निर्माण कार्यों का भी होगा लोकार्पण एवं भूमिपूजन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया।