MP News: चुनावी साल में BJP को बड़ा झटका, पांच नेता कांग्रेस में हुए शामिल

मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। चुनाव की तैयारी के बाच नेताओं का दलबदल का क्रम भी जारी है। इसी कड़ी में चुनावी साल में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। सत्ताधारी बीजेपी के पांच नेता कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। सभी नेताओं को पीसीसी चीफ एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सदस्यता दिलाई है।
राजधानी भोपाल स्थित कार्यालय पर आयोजित भव्य कार्यक्रम के जरिए कांग्रेस में शामिल होने वालों में रोशनी यादव, नीरज शर्मा, राजू दांगी, देवराज बागरी और जितेंद्र जैन है। सभी बीजेपी नेता प्रदेश के सागर, निवाड़ी, दतिया, सतना और शिवपुरी जिले के है। शिवपुरी जिले से एक बार फिर बीजेपी को बड़ा झटका लगा है।
इस मौके पर कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं ने मंच से जोरदार हुंकार भरी और भाजपा का दाम छोड़ने के कारण गिनाए। भाजपा को बड़ा नुकसान पहुंचाने के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने एक बार फिर कांग्रेस की सरकार जाने का जिक्र किया और कहा कि मैं कुर्सी छोड़ दूंगा लेकिन सौदा नहीं करुंगा, साथ ही उन्होंने सरकार पर जमकर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया।
इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह समेत तमाम कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।