Khargone news: प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने बड़वाह को दी करोड़ों की सौगात, वीडियो कॉल पर की बात

प्रदेश के कृषि व जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने गुरूवार को वीडियो कॉल पर जन्म अष्ठमी की शुभकामनाएं देते हुए बड़वाह विधायक सचिन बिरला के प्रस्ताव पर बड़वाह के ग्राम लाइनपुरा से लाईपुरा रोड होकर, बारेला फाल्या, मेनरोड़ काटकूट से एचपी पेट्रोल पम्प तक कुल 3 किमी रोड़ निर्माण के लिए 2 करोड़ 10 लाख रूपये स्वीकृत प्रदान की है। इसी प्रकार प्रभारी मंत्री पटेल ने बड़वाह के ही ग्राम मुण्डला से काटकूट फाटे तक रोड और बड़वाह से ढोलारी बाबा आश्रम से काटेश्वर महादेव मंदिर तक 5.2 किमी रोड के लिए भी 11 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी है।
वहीं प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने ग्राम माचलपुर भीलटदेव मंदिर गणगौर घाट से बरलाय तक पोने दो किमी रोड़ निर्माण की भी स्वीकृत की है। उन्होंने ग्राम उपड़ाय से वेगपुरा मार्ग पर पुल निर्माण, खनगांव से खेड़ी के मध्य बाकु नदी पर पुल निर्माण के लिए 4 करोड़ 32 लाख रूपये तथा बासवा से घोसला के बीच सिड़कई नदी पर पुल निर्माण के लिए 5 करोड़ 74 लाख भी स्वीकृत कर दिए है। प्रभारी मंत्री पटेल ने जिले वासियों को श्रीकृष्णा जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भी दी।