MP: केंद्रीय मंत्री की टिपण्णी से नाराज करणी सेना, प्रदर्शन कर विरोध जताया
केंद्रीय मंत्री पुरूषोत्तम रुपाला द्वारा क्षत्रिय समाज और मातृशक्ति पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला गर्मा गया है, जहां क्षत्रीय समाज के आह्वान पर करणी सेना परिवार के साथ सभी क्षत्रीय समाज के संगठनों ने गुजरात में केंद्रीय मंत्री पुरूषोत्तम रुपाला द्वारा क्षत्रीय समाज और मातृशक्ति पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर प्रदेश के जिला और तहसील स्तर पर प्रदर्शन किया।
राजधानी भोपाल में महाराणा प्रताप चौक पर केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला का पुतला दहन कर केंद्र सरकार को संदेश दिया गया कि, पुरुषोत्तम रूपाला ने क्षत्रीय समाज का अपमान किया है, ऐसे व्यक्ति का लोकसभा टिकट काटा जाना चाहिए, क्षत्रीय समाज बीजेपी का स्थायी वोटर रहा हैं, यदि बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व केंद्रीय मंत्री का टिकट नहीं काटता, तो भारत का क्षत्रीय समाज घर घर जाकर बीजेपी के विरुद्ध वोट करने की मुहिम चलायेगा।