एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Mhow: रामकिशोर शुक्ला का खुलासा, ‘संघ के मित्रों ने कांग्रेस से लड़वाया चुनाव’

महू से BJP का दामन थामने वाले रामकिशोर शुक्ला ने बड़ा बयान दिया है, जिसमें शुक्ला ने संघ के कुछ मित्रों और संगठन के कहने पर विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही है।
वरिष्ठ नेता राम किशोर शुक्ला ने कहा कि, मैं संघ और संगठन के लोगों का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझे सदस्यता दी। मेरे संघ के मित्र के कहने पर मैंने चुनाव लड़ा। उनका था की कैसे भी बीजेपी की सीट को लाना है। उस समय स्थितियां वितरित थी, ऐसा लग नहीं रहा था की दीदी चुनाव जीतेंगी। संघ के लोग भी चिंतित थे की किसी भी हालत में महू सीट जीतनी है। निश्चित रूप से विकट स्थिति थी। फिर, मैंने चुनाव लड़ने का फैसला किया, और चुनाव लड़ा। चुनाव लड़ने के बाद हारे, क्योंकी दो लड़ेंगे तो निश्चित रूप से हारना है।