एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore: खजराना गणेश के दर्शन की कटेगी रसीद?, वायरल मैसेज की सच्चाई सामने आई
इंदौर में इन दिनों सोशल मीडिया पर चल रहा एक मैसेज भगवान खजराना गणेश के भक्तों की चिंता बढ़ा रहा है, जिसमें भगवान खजराना गणेश के दर्शन के लिए 50 रूपए की रसीद कटाने की बात लिखी गई है।
वहीं इस मैसेज के वायरल होते ही अब कलेक्टर आशीष सिंह ने सफाई दी है, जहां उन्होंने इस तरह के वायरल मैसेज का खंडन करने के साथ ही इस तरह का कोई निर्णय ना होने की बात कही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज में लिखा गया है की, भगवान खजराना गणेश के दर्शन सबसे आगे की पंक्ति से करने वाले भक्तों को 50 रूपए की रसीद कटानी होगी। वहीं इस मैसेज के वायरल होते ही हड़कंप मच गया, जहां लगातार खजराना गणेश के भक्त इस वायरल मैसेज का विरोध कर रहे थे।