Indore: खजराना गणेश मंदिर के प्रसाद को लेकर बड़ा बदलाव, क्या रहेगा खास, जानिए
इंदौर में गणेश भक्तों को अब नई पैकिंग और नए रेट में खजराना गणेश का लड्डू प्रसाद मिलेगा। प्रसाद के पैकेट में न तो खजराना मंदिर का नाम होगा और न ही भगवान गणेश की फोटो होगी।
इंदौर के विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में मिलने वाला लड्डू प्रसाद अब नए पैकिंग में श्रद्धालुओं को मिलेगा, नई पैकिंग में न तो खजराना मंदिर का नाम होगा ना ही भगवान गणेश की तस्वीर होगी, साथ ही नया पैकेट प्लास्टिक मुक्त भी होगा। मंदिर के प्रसाद में शहर के एक बड़े मिठाई निर्माता मंदिर समिति की सहायता करेगा।
जिस पैकेट में प्रसाद दिया जाता था उस पर मंदिर का फोटो और भगवान गणेश की तस्वीर छपी होने पर आपत्ति ली गई थी। हिंदू संगठनों के अनुसार प्रसाद समाप्त होने के बाद पैकेट को कहीं भी फेक दिया जाता है जिससे अपमान होता है, इस आपत्ति के बाद मंदिर समिति ने अब प्रसाद के लिए नई पैकिंग बनाई है। इस पैकिंग को सोमवार को कलेक्टर से मंजूरी के लिए उन्हें दिखाया गया। कलेक्टर पैकेट पर गणपति मंदिर लिखे जाने को भी बदलने के निर्देश दिए है।
मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रसाद निर्माण में शहर के प्रतिष्ठित मिठाई निर्माता मंदिर समिति की मदद करेंगे।
मंदिर में बने नए सत्संग हॉल और भक्त निवास का भी लोकार्पण 20 नवंबर को तय किया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस सुविधा का लोकार्पण करेंगे।
कुल मिलाकर खजराना गणेश मंदिर प्रबंधन समिति न सिर्फ बप्पा के मान सम्मान का ध्यान रख रही है, बल्कि आकर्षक पैकिंग के साथ साथ प्रसाद की शुद्धता का भी ध्यान रखा जा रहा है।