एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP news: किसानों के सामने खड़ी हुई मुश्किल, MLA कुणाल चौधरी ने सरकार से की ये अपील
जिला शाजापुर क्षेत्र में सोयाबीन की फसल सूख गई है। वहीं अब इस पर कांग्रेस नेता खेतों में जाकर लोगों की पीड़ा को उजागर कर रहे हैं, इसी की बानगी एक बार फिर देखने को मिली, जब कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी अपने साथ राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा को लेकर पहुंचे, और उनके किसानों की आवाज उठाने की अपील की है।
खेतों में जाने के दौरान विधायक कुणाल चौधरी ने राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा से आग्रह किया कि संसद के विशेष सत्र में हम किसानों के दर्द की आवाज राज्यसभा में उठाएं और किसानों की आय दोगुनी करने वाले झूठे मुख्यमंत्री को आइना दिखाएं, ताकि आर्थिक परेशानी की मार झेल रहे किसानों को राहत मिल सके।
विधायक कुणाल चौधरी प्याज के दामों को लेकर भी सरकार को आड़े हाथों लेने का काम किया, और सरकार की नीयत पर सवाल उठा दिए।