Sehore news: कांग्रेस नेता रमेश सक्सेना के निशाने पर आए CM Shivraj, कही ये बात
(सीहोर से कमल पांचाल की रिर्पोट)
रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिला मुख्यालय स्थित बढियाखेडी आद्योगिक क्षेत्र में आईटीसी ओद्योगिक ईकाई का भूमि पूजन करने आ रहे हैं। इस पर पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश सक्सेना ने इसे चुनावी भूमि पूजन बताया है, उन्होंने कहा की, आज से दस साल पहले भी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर-भोपाल बायपास स्थित ग्राम शेरपुर में रेल डीजल इंजन कारखाने का भूमिपूजन किया था। कारखाने का अता पता नहीं। यहां पर सिर्फ दौलतराम इंडस्ट्रीज का बोर्ड दिखाई देता है। शिवराज सिंह चौहान ने सीएम रहते सीहोर जिला मुख्यालय के लिए कुछ नहीं किया। वह सीहोर को रोजगार दिलाने में नाकाम रहे हैं, यह सिर्फ चुनावी झांसा है। रोजगार के लिए कुछ नहीं किया इसलिए यहां बेरोजगारों की बडी फौज तैयार हो गई है।
जनता को लुभाने के लिए वह झूठे वादे और घोषनाएं करते हैं। सीहोर में नर्मदा जल लाने का वादा किया था। नर्मदा जल नहीं ला सके। क्योकि इनकी सीहोर विकास की कभी मंशा ही नहीं रही। मेडिकल कालेज की सौगात सीहोर को मिलना थी, अपनी विधानसभा बुधनी में ले गए। आज सीहोर मुख्यालय पर एक भी बडा कारखाना नहीं है शिवराज सिंह चौहान को सीएम रहते करीब 18 साल हो चुके हैं, लेकिन इन्होने यहां उद्योग धंधे स्थापित करने के प्रयास नहीं किए। सीहोर विकास में भेदभाव किया गया है। सीहोर धार्मिक नगरी के रूप स्थापित हो चुका है जहां पर दूर दूर से श्रृद्धालु चिंतामन गणेश मंदिर और कुबेरेश्वर धाम दर्शन करने आते हैं किंतु अनेकों टे्रनों का सीहोर रेलवे स्टेशन पर स्टापेज नहीं है।
शहरवासियों द्वारा लगातार रेल स्टापेज की मांग उठाई गई, धरना प्रदर्शन, आंदोलन भी किए गए। लेकिन सीएम शिवराज सिंह चौहान और अन्य भाजपा के नेता इस और रूचि नहीं लेते। कहा कि अब जब प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं तो यह फिर से अपने झूठ का पिटारा लेकर आए हैं जनता इनके झांसे में नहीं फंसने वाली।