MP News: मादा चीता वीरा बदल रही टेरिटरी, 3 बकरियों का शिकार किया
श्योपुर के कूनो अभ्यारण के जंगल से बाहर निकलकर मादा चीता वीरा लगातार अपनी टेरिटरी बदल रही है। उसे मैदानी इलाकों का घास से भरा जंगल बहुत रास आ रहा है। यही वजह है कि मादा चीता वीरा ग्वालियर के मोहना फॉरेस्ट रेंज के आसपास लगातार अपना मूवमेंट बनाए हुए हैं।
इससे पहले उसे घाटीगांव के जंगलों में देखा गया था। मादा चीता वीरा अपने शिकार की तलाश में लगातार भटक रही है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक वीरा अब तक 3 बकरियों का शिकार कर चुकी है, उसे यहां आसानी से अपना शिकार मिल रहा है। जबकि, कूनो अभ्यारण में शिकार करने के लिए उसे खासी मेहनत करनी पड़ रही थी। इसलिए वह कूनो अभ्यारण की तरफ वापस नहीं लौट रही है। ऐसे में उसकी सुरक्षा को देखते हुए। वन विभाग का आमला लगातार उस पर निगरानी बनाए हुए हैं।
जिन ग्रामीणों की बकरियों का शिकार वीरा ने किया है, उन किसानों को तत्काल मुआवजा भी दिया गया है। जिन क्षेत्रों में मादा चीता वीरा का मूवमेंट ज्यादा दिखाई दे रहा है, वहां ग्रामीणों को आगाह किया गया है.