Indore में गर्म हवाओं का पहरा, आने वाले दिनों में और बढ़ेगा तापमान
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में गर्मी ने अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जहां गर्मी ने पिछले 7 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। बुधवार को दिनभर चली गर्म हवाओं के चलते अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री दर्ज किया गया जो 7 सालों में सबसे ज्यादा रहा। वहीं आने वाले दिनों में भी तापमान के बढ़ने की संभावना मौसम वैज्ञानिक जता रहे हैं।
देश भर के अलग-अलग राज्यों में लगातार गर्मी अपना प्रकोप दिख रही है, जहां अब प्रदेश भर में हीट वेव चलने लगी है। इंदौर-भोपाल सहित मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तापमान 43 से 45 डिग्री के आसपास जा पहुंचा है, जहां लगातार चल रहे लू के लपेट अब लोगों को परेशान कर रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आने वाले दिनों में नौतपा शुरू होने जा रही है, जहां इसी तरह की गर्मी लोगों को परेशान करेगी. लू की लपेट चलेगी तो वहीं तापमान भी बढ़ा हुआ नजर आएगा।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो इंदौर में गर्मी ने अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जहां गर्मी ने पिछले 7 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। बुधवार को दिनभर चली गर्म हवाओं के चलते अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री दर्ज किया गया जो 7 सालों में सबसे ज्यादा रहा।