CM Shivraj से मिल भावुक हुई लाडली बहने, अंखियों से बहे आंसू
(सीहोर से कमल पांचाल)
विकसित भारत विकास यात्रा कार्यकम में शिरकत करने जिला मुख्यालय सीहोर पहुंचे। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के काफिले को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पहले ही लाडली बहनो के जनसमूह ने घेर लिया, और काफी देर तक लाड़ली बहनों ने शिवराज का काफिले को नगर के सेकडाखेड़ी मार्ग पर रोके रखा।
इस दौरान जनसमूह को हटाने और शिवराज के काफिले को टाऊन हाल की तरफ रवाना करने में सुरक्षा कर्मियों को काफी मस्सकत करनी पड़ी। आपको बता दे की सीहोर आने की ख़बर लगते ही सैंकड़ों की संख्या में लाड़ली बहने सैकड़ाखेड़ी जोड़ पर एकत्रित हुई और जैसे ही पूर्व शिवराज का काफिला आया तो महिलाओ के जनसमूह ने पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले को रोक लिया शिवराज सिंह चौहान से लिपट कर रोने बिलखने लगी।महिलाओ को रोता, बिलखता देख शिवराज सिंह चौहान भी गाड़ी से नीचे उतर आये ओर लाडली बहनो के सिर पर हाथ रखकर सान्त्वना देते हुए नजर आये।