Indore news: विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ, PM MODI ने दिखाई हरी झंडी
मध्यप्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ उज्जैन से हो रहा है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया. वहीं इंदौर में यात्रा से जुड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
मालवा मिल स्थित उद्यान में आयोजित हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, मालिनी गौड़, उषा ठाकुर, तुलसी सिलावट, गोलू शुक्ला, मधु वर्मा, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा और नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे समेत तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
यात्रा को लेकर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में यात्रा अहम भूमिका निभाएगी.
सांसद शंकर लालवानी और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि, यात्रा अलग-अलग इलाकों में भ्रमण करेगी.
विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रशासन भी मैदान संभाल रहा है, जहां प्रशासन की ओर से यात्रा को सफल बनाने के लिए तैयार की गई है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्यप्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ उज्जैन से हो रहा है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया. वहीं इंदौर में यात्रा से जुड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.