Indore में कांग्रेस प्रत्याशी ने छोड़ा चुनाव मैदान, BJP का दामन थामा

इंदौर में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, जहां कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस लेने के साथ ही BJP का दामन थाम लिया है। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे अक्षय कांति बम ने अपना नाम वापस लिया है। इसके बाद इंदौर में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से कोई प्रत्याशी नहीं रहेगा।
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस लेने के बाद BJP की सदस्यता ली है, जहां अक्षय कांति बम ने डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा समेत तमाम दिग्गज नेताओं से मुलाकात भी की है। वहीं अब अक्षय कांति बम का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह BJP के दिग्गज नेताओं के साथ नजर आ रहे हैं।
नामांकन फॉर्म वापस लेने के बाद अक्षय कांति बम इंदौर स्थित संभागीय BJP कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने BJP के दिग्गज नेताओं से मुलाकात की है। इस दौरान अक्षय कांति बम के साथ कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और संजय शुक्ला समेत तमाम नेता नजर आ रहे थे। संभावना जताई जा रही है कि, जल्द ही CM डॉ. मोहन यादव इंदौर आएंगे, और अक्षय कांति बम से मुलाकात करेंगे।