Loksabha Election लेकर तैयार हुई BJP की फौज, MP में स्टार प्रचारकों की सूची जारी
लोकसभा चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश में मोदी शाह ने कमान अपने हाथ में ले ली है। जी हां पीएम मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ के साथ कई दिग्गज नेता एमपी में चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे।
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने मध्यप्रदेश में स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्यप्रदेश में कई चुनावी सभा करेंगे। साथ ही उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा, असम के सीएम हेमंत बिस्वा सहित कई केंद्रीय मंत्री चुनावी प्रचार की कमान अपने हाथ में लेंगे।
बीजेपी स्टार प्रचारकों की सूची में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा,कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल,पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित कई दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में अपनी ताकत दिखाएंगे।
दिलचस्प बात ये है कि बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारक की सूची में हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए सुरेश पचौरी को भी स्टार प्रचारक बनाया है। कुल मिलाकर लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की फौज पूरी तरह तैयार हो चुकी है।