Chhindwara में लोकसभा चुनाव की हलचल, BJP प्रत्याशी बंटी साहू ने दाखिल किया नामांकन
एमपी में लोकसभा चुनाव के लेकर अब हलचल दिखाई देने लगी है, जहां 19 अप्रैल को पहले चरण के चुनाव से पहले नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन छिंदवाड़ा लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने नामांकन दाखिल किया है. छिंदवाड़ा सीट पर अबकी बार बीजेपी का पूरा फोकस है. यही कारण रहा की नामांकन दाखिल करने पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के साथ सीएम मोहन यादव समेत तमाम दिग्गज नेता नजर आ रहे थे. वहीं नामांकन दाखिल करने के साथ ही बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने एक बार फिर जीत को लेकर हुंकार भरी है.
छिंदवाड़ा से बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू का नामांकन फार्म दाखिल करवाने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल कलेक्ट्रेट रिटर्निग कार्यालय पहुंचे थे। मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, छिंदवाड़ा मोदी हो चुका है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो बीजेपी ने मिशन छिंदवाड़ा को लेकर तैयारी तेज कर दी है, जहां लगातार बीजेपी के दिग्गज नेता मिशन छिंदवाड़ा पर फोकस करते नजर आ रहे हैं.