Indore में रंगपंचमी पर निकलेगी रंगारंग गेर, CM मोहन यादव होंगे शामिल
धर्म और संस्कृति के शहर इंदौर में रंगपंचमी का त्योहार बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है, जहां रंगपंचमी पर निकलने वाली गेर को देखने देश और दुनियां से लोग इंदौर पहुंचते हैं. वहीं अबकी बार भी रंगपंचमी पर निकलने वाली गेर को लेकर तैयारियां जारी हैं, जहां अबकी बार गेर में प्रदेश के मुखिया सीएम डॉ. मोहन यादव भी शामिल होंगे.
रंगपंचमी पर इंदौर में निकलने वाली गेर देखने देश और दुनियां के अलग-अलग हिस्सों से लोग इंदौर पहुंचते हैं, जहां इंदौर में होली से ज्यादा उत्साह रंगपंचमी के पर्व को लेकर देखने मिलता है. यही कारण है की, हर साल की तरह इस साल भी रंगपंचमी पर निकलने वाली गेर को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं अबकी बार गेर में प्रदेश के मुखिया सीएम डॉ. मोहन यादव भी शामिल होंगे
कुलमिलाकर, देखा जाए तो अबकी बार रंगपंचमी पर निकलने वाली गेर को लेकर तैयारियां जारी हैं, जहां अबकी बार गेर में प्रदेश के मुखिया सीएम डॉ. मोहन यादव भी शामिल होंगे.