एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP: बैलेट पेपर से चुनाव का दिग्विजय प्लान तैयार, क्या कुछ रहेगा खास, जानिए
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है, जहां एक बार फिर उन्होंने ईवीएम को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव में 400 से ज्यादा उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल कराने की बात कही है.
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि, लोकसभा चुनाव में राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से 400 से ज्यादा उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल करवाएंगे, ताकि चुनाव आयोग ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर पर चुनाव कराने के लिए मजबूर हो जाए। उम्मीदवारों का जो नामांकन के लिए शुल्क होता है, उसको इकट्ठा करने के लिए भी चंदा करेंगे।
लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए नलखेड़ा से शुरू की गई पदयात्रा के दौरान कचनारिया गांव में एक नुक्कड़ सभा में दिग्विजय सिंह ने यह बयान दिया है।