Loksabha Election को लेकर BJP का महामंथन, शिवराज, सिंधिया और नरोत्तम का चुनाव लड़ना तय
लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की 29 सीटों में से किस सीट पर कौन उम्मीदवार होगा, इस पर रायशुमारी के लिए BJP में मंगलवार को दिनभर मंथन चला। सूत्रों के मुताबिक शिवराज, सिंधिया और नरोत्तम का चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है।
मध्य प्रदेश में बीजेपी जल्द ही 29 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेगी। मंगलवार को इसे लेकर मंथन किया गया। बीजेपी की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में हर लोकसभा सीट के लिए संभावित दावेदारों के नाम पर चर्चा की गई। दावेदारों की लिस्ट में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया नरोत्तम मिश्रा समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। रायशुमारी के बाद 23 लोकसभा सीटों के दावेदारों के नामों की सूची लेकर सीएम मोहन यादव दिल्ली गए है, जहां दावेदारों के नाम पर फाइनल मुहर लगेगी।
बीजेपी की बैठक में कई मौजूदा सांसदों को, वहीं कुछ नए चेहरों के नामों को लोकसभा चुनाव में दावेदार बनाने पर चर्चा की गई है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को भोपाल के अलावा विदिशा सीट से लोकसभा उम्मीदवार बनाया जा सकता है।वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना-शिवपुरी या फिर ग्वालियर से टिकट दिया जा सकता है। नरोत्तम मिश्रा और वीडी शर्मा का भोपाल से लोकसभा चुनाव में उतरना तय माना जा रहा है।
माना जा रहा है कि 29 फरवरी को दिल्ली में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद कभी भी भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची आ सकती है। दिल्ली की इस बैठक में जिन नामों पर सहमति बनेगी, उनका टिकट केंद्रीय चुनाव समिति की हरी झंडी के बाद घोषित कर दिया जाएगा।