पितरेश्वर हनुमान धाम में सजा शीश महल, 51 क्विंटल मिठाईयों का महाभोग लगा
धर्म और संस्कृति के शहर इंदौर में धार्मिक अनुष्ठानों का सिलसिला निरंतर चलता है. ऐसा ही एक धार्मिक अनुष्ठान पितरेश्वर हनुमान धाम पर आयोजित किया गया, जहां पितरेश्वर हनुमान धाम के वार्षिक उत्सव पर भगवान को 50 क्विंटल मिठाईयों का भोग लगाया गया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भगवान पितरेश्वर हनुमान का पूजन-अर्चन कर ध्यान लगाया, तो वहीं श्रद्धालुओं को सुमधुर भजन भी सुनाए.
पितृ पर्वत स्थित पितरेश्वर हनुमान धाम में आयोजित वार्षिक महोत्सव में 50 क्विंटल मिठाईयों का भोग लगाया गया तो वहीं शीश महल तैयार किया गया था, जिसमें लगभग 101 तरह की मिठाई का भगवान को भोग लगाया गया था. मिठाई बनाने के लिए कारीगर मथुरा से आए थे. मिठाई महल में विराजित भगवान पितरेश्वर हनुमान बेहद की सुंदर स्वरूप में नजर आ रहे थे.
भगवान पितरेश्वर हनुमान के दर्शन करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पत्नी आशा विजयवर्गीय के साथ भगवान का पूजन-अर्चन किया. साथ ही विजयवर्गीय के भजनों पर आमजन थिरकते नजर आए. विजयवर्गीय ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि, शीश महल बनाकर बहुत अच्छा श्रृंगार भगवान का किया है, जो भी भगवान को देख रहा है, बिलकुल दुल्हे की तरह लग रहे हैं. भगवान को 56 भोग लगाए गए हैं.
शीश महल के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पितरेश्वर हनुमान धाम पहुंचे थे. यहां महाआरती के बाद महाप्रसादी वितरण आयोजित किया गया.