MP: खजुराहो से वीडी शर्मा ने दाखिल किया नामांकन, स्मृति ईरानी ने बढ़ाया हौसला

खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा ने नामांकन दाखिल किया, जहां दिग्गज नेता स्मृति ईरानी की मौजूदगी में नामांकन दाखिल करने वाले वीडी शर्मा ने जीत को लेकर हुंकार भरी है.
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल, विधायक संजय पाठक और बृजेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। इससे पहले पन्ना में आमसभा के मंच से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि, अबकी बार 400 पार। एक बार फिर मोदी सरकार।
बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा ने नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा। वीडी शर्मा दोपहर 12.30 बजे भी डमी नामांकन फॉर्म भर चुके थे। इससे पहले उन्होंने भगवान जुगल किशोर के दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर मीडिया से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि, कांग्रेस चुनाव लड़ने से पहले अपने अपनी हार स्वीकार कर ली है।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा ने नामांकन दाखिल किया, जहां दिग्गज नेता स्मृति ईरानी की मौजूदगी में नामांकन दाखिल करने वाले वीडी शर्मा ने जीत को लेकर हुंकार भरी है.