एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Bhopal: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस है तैयार, राजधानी में महामंथन कर बनाया खास प्लान
राजधानी भोपाल स्थित कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पीसी शर्मा, दीपक जोशी समेत प्रदेशभर से आए कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. बैठक में विधानसभा चुनाव में मिली हार पर मंथन के साथ ही लोकसभा चुनाव में जीत के खास प्लान पर चर्चा हुई.
प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि, चुनाव की तैयारियों के संबंध से लगातार तीन दिनों तक बैठक होगी, जिसमें प्रदेश के प्रभारी समेत तमाम नेता आएंगे, आज हमारे प्रत्याशियों की मीटिंग है, इसके बाद परसो लोकसभा चुनाव के प्रभारी और जिन नेताओं को जिम्मेदारी मिलना है उन सभी की मीटिंग है. मीटिंग पूरे दिन चलेगी, पार्टी की कोशिश है की ज्यादा से ज्यादा सीटें हमारी आए.