Bhopal के बालिका गृह से कई बच्चियां गायब, खबर से मचा हड़कंप, FIR दर्ज
राजधानी भोपाल के बालिका गृह से कई बच्चियों के गायब होने का मामला सामने आया है, जहां 26 बच्चियों के गायब होने की खबर से हड़कंप मच गया है, मामला सामने आने के बाद न सिर्फ पुलिस ने FIR दर्ज कि है, बल्कि राष्ट्रीय बाल आयोग ने भी संज्ञान लिया है।
भोपाल के तारासेवनिया में राज्य बाल आयोग अध्यक्ष व सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से एक मिशनरी द्वारा संचालित अवैध बाल गृह का निरीक्षण किया। जहां एक चुकाने वाला मामला सामने आया, जहां 26 बच्चियों के गायब होने की खबर ने हड़कंप मच दिया, जहां अवैध बालिका गृह में गुजरात, झारखंड, राजस्थान, के अलावा मध्यप्रदेश के सीहोर, रायसेन, छिंदवाड़ा, बालाघाट के बच्चों को रखा गया था, लेकिन अब यहां से बच्चियां गायब होने लगी हैं। बालिकागृह में 68 बच्चियों के रहने की एंट्री थी और मात्र 41 बच्चियां ही मिली। इस पूरे मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मामले को गंभीरता से लेकर सरकार से त्वरित कार्रवाई करने का निवेदन करने को कहा वहीं
राष्ट्रीय बाल आयोग ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है और यह जानकारी राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने मुख्य सचिव वीरा राणा को लिखे पत्र में दी।
बता दें कि इस पूरे मामले में 6 साल से 18 साल तक की 40 से ज़्यादा लड़कियों में अधिकांश हिंदू हैं।