MP News: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी BJP, दिग्गज नेताओं ने राजधानी में ली बैठक

लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए राजधानी भोपाल में भाजपा जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी जमा हुए हैं। इस बैठक में दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में लोकसभा चुनाव को लेकर खास प्लान तैयार हुआ है.
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए पहली बड़ी बैठक बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में बुलाई गई। मप्र भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल के अनुसार भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश कार्यालय में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक दोपहर में प्रारंभ हुई। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव एवं संवाद केंद्र राष्ट्रीय प्रभारी सुनील बंसल, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने लोकसभा संवाद केन्द्र के संयोजक व सह संयोजक की बैठक की।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए राजधानी भोपाल में भाजपा जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी जमा हुए हैं। इस बैठक में दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में लोकसभा चुनाव को लेकर खास प्लान तैयार हुआ है.