एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन, अंतिम दर्शन कर भावुक हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्वालियर राजघराने की राजमाता एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां की अंतिम यात्रा उनके महल जयविलास पैलेस से निकली. इस दौरान सिंधिया बेहद भावुक हालत में अपनी मां का हाथ पकड़कर शव वाहन पर बैठे थे, और लोगों को इशारे से आगे बढ़ने को बोल रहे थे.
राजमाता की अंतिम यात्रा में शामिल होने भीड़ उमड़ी हुई थी, जहां हर कोई राजमाता के अंतिम दर्शन करना चाहता था.
आंखों में अपनी मां की जुदाई का गम लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्थिव देह लेकर कटोरा ताल स्थित छत्री पर पहुंचे. जय विलास पैलेस अंतिम दर्शन के बाद अंतिम यात्रा जयविलास पैलेस से निकली.
कटोरा ताल स्थित सिंधिया छत्री पर पार्थिव देह का अंतिम संस्कार हुआ. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्वालियर के आमजन के साथ-साथ सियासत के दिग्गज नजर आ रहे थे.