MP Assembly Election 2023 के लिए BJP तैयार, भोपाल में बनेगा वॉर रूम
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को ज्यादा वक्त नहीं बचा है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां जीत को पक्की करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। बीजेपी राजधानी भोपाल में वॉर रूम तैयार करा रही है, जहां से हर एक गतिविधि पर नजर रखी जाएगी,
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों की तैयारियां तेज होती जा रही है। एक तरफ जहां दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेताओं का एमपी दौरा लगातार जारी है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी चुनावी प्रबंधन को देखते हुए वॉर रूम तैयार करा रही है। राजधानी भोपाल में कमलापति रेलवे स्टेशन पर बनी नई बहुमंजिला बिल्डिंग पर बनाया जाएगा है, जिसका चुनाव सह प्रभारी व केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने निरीक्षण किया। केंद्रीय मंत्री व चुनाव प्रबंधन समिति प्रमुख नरेंद्र सिंह तोमर ने देर रात तक चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव व अश्विनी वैष्णव के साथ चुनावी प्रबंधन पर बैठक की है। वहीं रविवार को बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया है।
रविवार को बीजेपी ने चुनावी तैयारियां तेज कर दी है। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री सहित तमाम बीजेपी के पदाधिकारी मौजूद रहे। अब चुनाव कार्यालय में उन सभी चीजों पर काम होगा जो कि बीजेपी के लिए कमजोर पहलू हैं, यहां पर हर चीज का विश्लेषण भी होगा। खासतौर से सोशल मीडिया और आईटी सेक्टर की स्पेशल टीमें पूरे चुनाव के साथ विपक्ष के बयानों पर भी नजर रखेगी।