Indore news: जलजमाव से परेशान न्याय नगर के रहवासी, नगर निगम से लगाई गुहार
न्याय नगर एक्सटेंशन क्षेत्र क्रमांक 5 के वार्ड 40 और वार्ड 37 में निगम द्वारा एक रोड बनाई थी जो MR 9 से MR 10 को जोड़ती है, जब से यह रोड बनी है तब से यहां जलजमाव की स्थिति बढ़ गई है। महापौर हेल्पलाइन एवं सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करके रहवासी परेशान हैं, लेकिन ना पार्षद के द्वारा सुनवाई होती है, ना निगम प्रशासन के द्वारा कोई सुध ली जा रही है। पिछले 10 दिनों से यहां दो से ढाई फीट पानी भरा हुआ है और बच्चों ने इसे स्विमिंग पूल बना लिया है। रहवासी बमुश्किल यहां से निकल पा रहे हैं जबकि यहां मौजूद 15 से 20 कालोनियों (न्याय नगर एक्सटेंशन, धीरज नगर, बाबा मंसब नगर, सरस्वती नगर, कृष्ण बाग सेक्टर बी, कृष्ण बाग सेक्टर सी, शिवबाग कॉलोनी, मायापुरी, साईं श्रद्धा पैलेस, साईं धाम कॉलोनी, तपेश्वरी बाग) का यह मुख्य मार्ग है, फिर भी निगम द्वारा यहां से पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की जा रही है। पिछले वर्ष यहां स्ट्राम वाटर लाइन डाली गई थी। उसकी समय रहते नगर निगम द्वारा सफाई नहीं कराई गई शिकायत करने के बाद भी उस लाइन को नहीं खोला गया, नहीं तो यह स्थिति निर्मित नहीं होती। वही पानी के बीचो-बीच एमपीईबी की खुली डीपी के कारण कभी भी वहां करंट फैल सकता है और बड़ा हादसा हो सकता है।