MP Assembly Election से पहले सक्रिय हुई सुमित्रा महाजन, नेता पुत्रों को टिकट देने की वकालत
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन सक्रिय हो गईं हैं, जहां ताई ने आगामी विधानसभा चुनाव में नेता पुत्रों को टिकट देने की वकालत की है। वहीं अब ताई के दिए बयान के बाद सियासी पारा चढ़ गया है, जहां कांग्रेस भी अब ताई के बयान पर चुटकी लेती नजर आ रही है।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महिने बचें हैं, ऐसें पूर्व लोकसभा स्पीकर पद्म भूषण सुमित्रा महाजन ताई ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। ताई अब पार्टी लाइन से हटकर नेता पुत्रों को टिकट देने की खुलकर वकालत कर रहीं हैं, वे कह रहीं है कि बेटा काबिल हैं तो टिकट मिलना ही चाहिए, इतना ही नहीं उनका कहना है कि मैं भी बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव रही हूं, चाहती तो अपने बेटे को उस समय टिकट दिला देती, लेकिन मैं शुरू से एक ही बात कहती हूं, कि जो काबिल है, उसे टिकट मिलना चाहिए।
दरअसल, ताई अपने बेटे मिलिंद महाजन को टिकट दिलाने के लिए लॉबिंग कर रहीं हैं, वे राऊ से अपने बेटे के लिए टिकट चाह रहीं हैं। वहीं अपने बेटे के लिए टिकिट की लॉबिंग कर रही ताई के समर्थन में कांग्रेस भी आ गई है, चुनावी साल में उसे भी ताई के बहाने बीजेपी को घेरने का मौका मिल गया है, कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला का कहना है कि सुमित्रा महाजन 30 साल तक इंदौर की सांसद रही, वे केंद्र में मंत्री समेत कई संवैधानिक पदों पर रहीं हैं, लेकिन बीजेपी ने अब उन्हें दूध से मक्खी की तरह निकालकर फेंक दिया है।