विधानसभा चुनाव में धोखा देने वालों पर एक्शन, कांग्रेस ने 79 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया
![](https://mpnewstv.com/wp-content/uploads/2024/01/FB_IMG_1705687017341-780x470.jpg)
विधानसभा चुनाव में पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले नेताओ को कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक ने बाहर का रास्ता दिखाया है. अनुशासन समिति की बैठक के बाद चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि, कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक चुनाव के बाद आयोजित हुई थी, उसमें भितरघातियों को लेकर मुद्दा गरमाया था, उसके बाद अनुशासन समिति की बैठक में तीन दिनों तक पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले नेताओं के नाम पर मंथन किया, और मंथन के बाद करीब 79 कांग्रेसियों को बहार का रास्ता दिखाया गया है.
साथ ही उन्होंने कहा कि, अनुशासन समिति को 150 नेताओं के खिलाफ गंभीर शिकायत मिली थी, उन्हें भी समिति ने शोकाज नोटिस जारी कर 10 दिनों में जवाब मांगा है, अगर वह 10 दिनों के भीतर संतोष पूर्ण जवाब देते हैं तो ठीक वरना उन्हें भी निष्कासित किया जाएगा.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस लोकसभा चुनाव में अपनी पकड़ मजबूत कर चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए अभी से तैयारी में जुट गई है. इस बीच चुनाव के पहले कांग्रेस ने बड़ा एक्शन लिया है.