MP में आईफा अवॉर्ड करवाएगी कांग्रेस, गोविंदा के सामने पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का ऐलान
कांग्रेस की सरकार बनने पर मध्य प्रदेश में आईफा अवार्ड का आयोजन किया जाएगा। यह ऐलान पूर्व कानून मंत्री और विधायक पीसी शर्मा ने बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के साथ मंच साझा करते हुए किया है। पीसी शर्मा के इस बयान से आइफा को लेकर एक बार फिर सियासत गर्म हो गई है।
एमपी में आइफा अवार्ड के आयोजन को लेकर कांग्रेस और कमलनाथ भाजपा के निशाने पर आए थे, अब एक बार फिर एमपी में आइफा अवार्ड को लेकर खबरे तेज हो गई है। दरअसल, श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दक्षिण पश्चिम विधानसभा के नेहरु नगर चौराहे पर भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता व विशाल जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा शामिल हुए। इस दौरान पीसी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो प्रदेश में आईफा का आयोजन किया जाएगा।
पूर्व मंत्री व वर्तमान कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश में अभिनेता गोविंदा की एक फिल्म आने वाले समय में जरूर शूट होगी। वहीं एक्टर गोविंदा ने कहा कि नाम के अनुसार फिल्म में काम करूंगा, लेकिन ऐसी कोई फिल्म नहीं मिली, इसलिए नहीं आई। मध्य प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने पर कहा कि, फिल्में दक्षिण का भाग है, मध्य प्रदेश स्थान हृदय का है। यहां के आर्टिस्ट का कोई तोड़ नहीं है, तानसेन जैसा क्लासिकल सिंगर कोई नहीं निकल पाया
वहीं गोविंदा ने वन नेशन वन इलेक्शन और सनातन धर्म को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।