MP news: चुनाव से पहले महू में दंगल का आगाज, पहलवानों ने जमकर बहाया पसीना
महू विधानसभा में भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनोज ठाकुर के नेतृत्व में ऐतिहासिक दंगल का भव्य आयोजन किया गया, इस विशाल दंगल में 300 से ज्यादा कुश्ती दंगल कराए गए। सबसे खास बात ये रही कि इस दंगल की रंगत को बढ़ाने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने महू पहुंचकर पहलवानों का खूब हौसला बढ़ाया।
महू विधानसभा के चोरल डैम क्षेत्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ठाकुर ने ऐतिहासिक दंगल के आयोजन से अपनी सियासी शक्ति का खूब प्रदर्शन किया । जन्माष्टमी के पावन मौके पर परम्परागत आयोजन के रूप में विशाल दंगल का मंच सजाया गया । इस खास आयोजन के लिए मनोज ठाकुर की पूरी टीम ने करीब 300 दंगल कराए ।
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के मुख्य आतिथ्य में हुए इस ऐतिहासिक दंगल में खेल कौशल की रंगत देखते ही बन रही थी । इस मौके पर महू के कई वरिष्ठ नेता ओम पर्सवादिया, सुनील गहलोत, बलराम पाटीदार, वीरेंद्र आंजना, कैलाश चौधरी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे । इस मौके पर युवा साथियों को तीर कमान भी भेंट किए गए ।
कार्यक्रम में पहलवानों की हौसलाफजाई के लिए बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने काफी देर तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और युवा मोर्चे के जिलाध्यक्ष मनोज ठाकुर को भी खूब सियासी आशीर्वाद दिया।