MP News: तंत्र-मंत्र के साथ चोरों ने की लूट, लाखों के जेवरात लेकर रफूचक्कर हुए
जहां एक और प्रदेश सरकार गैर कानूनी कार्य करने वाले लोगों को सलाखों के पीछे डालने का काम कर रही है, वहीं दूसरी और रीवा जिले में लुटेरों के द्वारा एक महिला से लाखों रुपए की चोरी कर ली गई।
दरअसल, पूरी घटना रीवा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में घटित हुई है ,जहां एक महिला से झाड़-फूंक के बहाने जेवर उतरवाए और जब तक पीड़ित महिला समझ पाती तब तक आरोपी चोरा आंखों के सामने से गायब हो गए ,जब उसे जानकारी हुई कि उसके साथ लूट की घटना घटित हुई है तो परिजनों को सूचना दी जिसके बाद परिजन महिला को लेकर सिविल लाइन थाना पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई
वहीं अब इस घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है, वहीं आरोपी बदमाश सोने की अंगूठी और सोने के चेन उतरवाकर रफूचक्कर हो गए , और महिला को लाखों का चूना लगा दिया।