MP News: मांझी समाज के सम्मेलन में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, चलाई केवट की नाव
चुनावी साल में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अलग-अलग समाज वर्गों के बीच जाकर उन्हें साधने में लगे हैं, ऐसे में अबकी बार वह मांझी समाज के सम्मेलन में शामिल हुए, जहां पर उन्होंने समाजजनों के बीच अपने किए कामों की याद दिलाई, और सिंधिया घराने से मांझी समाज का पुराना नाता बताया।
दरअसल, सिंधिया सोशल इंजीनियरिंग के जरिए चुनावी साल में अपना जादू बिखेरते नजर आ रहे हैं, इसी बीच सिंधिया मांझी समाज के सम्मेलन में शामिल हुए, जहां पर उन्होंने मांझी समाज की मांगों की जानकारी ली, कार्यक्रम के दौरान जब राम लक्ष्मण और केवट का रुप धरे बच्चे उन्हें दिखाई दिए, तो वो खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने भी नाव की पतवार थामकर अपनी राम भक्ति का परिचय दिया।
बता दें, ग्वालियल चंबल की सीटों को भाजपा की झोली में डालने के लिए सिंधिया लगातार इलाके में धुआंधार प्रचार में जुटे हैं, इसी का नतीजा था कि वह मांझी समाज के सम्मेलन में शामिल हुए।