Mahakal मंदिर के गर्भ गृह में लगी आग, मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश
महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में आरती के दौरान आग भड़क गई, जिसमें पुजारी सहित 13 लोग झुलसे गए। आग में झुलसे 13 लोगों में से 8 लोग इंदौर रेफर किए गए हैं। हादसा महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान हुआ, जब भस्म आरती के दौरान गुलाल डालने से आग पकड़ ली, जिसमें पुजारी सहित 13 लोग घायल हो गए। 8 लोगों को इंदौर रेफर किया गया, समय रहते आग पर काबू पाया गया, घायलों से मिलने उज्जैन के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे।
श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में सोमवार भस्म आरती के दौरान हुई आगजनी की घटना के उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मृणाल मीना और अपर कलेक्टर उज्जैन अनुकूल जैन द्वारा संपूर्ण घटना की जांच की जाएगी। कलेक्टर सिंह ने 3 दिन में जांच समिति को रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।