एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore: खजराना गणेश मंदिर में बड़ा हादसा टला, गुलाल ने पकड़ी आग
इंदौर के खजराना मंदिर में गुलाल फेंकने से दीपक में आग लग गई। इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में हादसा टला गया। खजराना गणेश मंदिर में आरती के दौरान गुलाल उड़ने से दीपक में एकदम आग लग गई।मौजूदा पुजारी और श्रद्धालुओं की तत्परता से बड़ा हादसा टला गया।
खजराना गणेश मंदिर में हुए इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि, मंदिर में पूजन के बाद होली खेलते समय पुजारी ने गुलाल उड़ाया, जहां अचानक गुलाल ने दीपक से आग पकड़ ली। इसके बाद पुजारी ने तुरंत आग को बुझाया। वहीं इससे पहले सुबह महाकाल मंदिर में इसी तरह का बड़ा हादसा हो गया था।