Makar Sankranti 2024 पर कैलाश विजयवर्गीय का अलग अंदाज, जमकर उड़ाई पतंग
मकर संक्रांति के अवसर पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का अलग अंदाज देखने मिला, जहां विजयवर्गीय ने पतंगबाजी की तो वहीं कबड्डी खेल कर अपना दम दिखाया।
इंदौर में मकर संक्रांति की धूम शुरू हो गई है। वैसे तो शहर में अधिकांश लोग 15 जनवरी को इसे मनाएंगे लेकिन 14 जनवरी इससे जुड़ी परम्परागत पतंगबाजी, गिल्ली डण्डे, सितौलिया आदि खेलों का दौर शुरू हो गया है। आसमान में रंग-बिरंगी खूबसूरत पतंगें उड़ रही हैं। इस अवसर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बाणगंगा क्षेत्र में आयोजित परम्परागत खेलों के कार्यक्रम में काफी उत्साह दिखाया। विजयवर्गीय के साथ पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय भी मौजूद थे।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सनातन धर्म व परम्परागत खेलों के महत्व को बताते हुए लोगों का उत्साहवर्धन किया। इस बार भी सबसे ज्यादा पतंगबाजी पश्चिम क्षेत्र में हैं।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मकर संक्रांति के अवसर पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का अलग अंदाज देखने मिला, जहां विजयवर्गीय ने पतंगबाजी की तो वहीं कबड्डी खेल कर अपना दम दिखाया।