Bhopal में मकर संक्रांति महोत्सव का शुभारंभ, अतिथियों ने काइट फेस्टिवल में उड़ाई पतंग
राजधानी के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में रविवार को दो दिवसीय मकर संक्रांति महोत्सव के तहत काइट फेस्टिवल का शुभारंभ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथियों ने सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर पतंग उड़ाई, और आयोजन का शुभारंभ किया।
मोहन सरकार में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने आज रविवार को दो दिवसीय मकर संक्रांति महोत्सव अंतर्गत काईट फेस्टिवल का शुभारंभ मोतीलाल नेहरू परेड ग्राउंड में किया गया, जहां इस अवसर पर मुख्य अतिथि खेल मंत्री विश्वास सारंग,सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर एवं विधायक भगवान दास सबनानी एवं अन्य लोगों ने राम दरबार का पूजा-अर्चन कर एवं सूर्य को अर्घ्य देकर मकर संक्रांति महोत्सव का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा पतंग भी उड़ाई गई। इस अवसर पर पर्यटन पर आधारित कलेण्डर का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया।
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मकर संक्रांति पर्व का हमारे देश में विशेष महत्व है आज से सूर्य उत्तरायण में होंगे और हमे तेज और शक्ति प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा की हमारे देश में हर ऋतु का स्वागत बहुत धूम-धाम से किया जाता है और ऋतु परिवर्तन वैज्ञानिक महत्व से भी जुड़ा रहता है।
इस अवसर पर सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, विधायक भगवान दास सबनानी,जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुमार नवरंग गुर्जर,नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह,आयुक्त नगर निगम श्री फ़्रेंक नोबल सहित गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में बच्चे एवं नगरवासी उपस्थित रहे।