एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP News: कौन हैं कांग्रेस का दामन थामने वाले पूर्व दस्यु मलखान सिंह, जिनका था चंबल में आतंक, जानिए?

मप्र विधानसभा चुनाव की सियासी हलचल कई रंग दिखा रही है, कई दशक पहले चंबल के बीहड़ में डकैत रहे मलखान सिंह बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। जहां उन्होंने भाजपा सरकार पर जनता की अनदेखी का आरोप लगा दिया। वहीं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मलखान सिंह को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।


चार दशक पहले चंबल के बीहड़ में डकैत रहे मलखान सिंह, मलखान सिंह ने अपने गिरोह के साथियों के साथ किया था समर्पण, वर्ष 1982 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के समक्ष किया था आत्मसमर्पण, कभी बीहड़ के दस्यु किंग कहलाते थे मलखान सिह
खुद को डाकू कहलाना गलत बतलाते हैं मलखान सिंह
गांव के रामजानकी मंदिर की 100 बीघा जमीन को लेकर उठाए थे हथियार, पंच रहते हुए जमीन को मंदिर में मिलाने के लिए उठाए थे हथियार, 2014 के लोकसभा चुनावों में मलखान सिंह ने भाजपा के लिए किया था प्रचार, 2019 में भाजपा की ओर से टिकट नहीं मिलने पर छोड़ दी थी भाजपा, उप्र के शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में हुए थे शामिल, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ने पर हार का करना पड़ा था सामना, मलखान सिंह की पत्नी ललिता राजपूत गुना की सुगनयाई ग्राम पंचायत से हैं सरपंच।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button