MP Assembly Election 2023 के लिए कांग्रेस का टिकट फॉर्मूला, इन्हें मिलेगा मौका
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी स्क्रीनिंग कमेटी बनाकर कई संकेत दे दिए हैं, भले ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सर्वे को सर्वेसर्वा बता रहे हों लेकिन इस बार कांग्रेस का दिल्ली आलाकमान टिकट को लेकर बेहद संजीदा नज़र आ रहा है, यही वजह है कि स्क्रीनिंग कमेटी की कमान भंवर जितेंद्र सिंह को सौंपि गई है ।
मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने टिकटों को लेकर अभी से संजीदा रवैया अपनाया है, इस बात के संकेत स्क्रिनिंग कमेटी के नामों के सामने आने से ही दिखाई दे रहे हैं, इस कमेटी को बताया जा रहा है कि दिल्ली आलाकमान ने फ्री हैंड रिपोर्ट बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है, इस कमेटी की कमान संभाल रहे वरिष्ठ नेता भंवर जितेंद्र सिंह समेत दिग्विजयसिंह पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल भी शामिल हैं जिनके हाथ में फाइनल रिपोर्ट देने की जवाबदारी होगी।
वैसे आपको बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल भी मध्यप्रदेश से एकलौते ऐसे नेता हैं जो यूपी विधानसभा चुनाव में भंवर जितेंद्र सिंह के साथ स्क्रीनिंग कमेटी में शामिल रह चुके हैं और अब उन्हीं को एमपी की कमान देकर दिल्ली ने सूत्र फिर उनके हाथों में दे दिए हैं, इसी तरह दिग्गी राजा और कमलेश्वर पटेल से भी पटेल परिवार की नजदीकियां किसी से छूपी नहीं है ।
इसी तरह मध्यप्रदेश में सत्ता किनारे खड़ी कांग्रेस पार्टी को चुनाव में इस बार टिकट वितरण को लेकर सटीक नज़रिया अपनाना जरूरी है, यही वजह है कि कमलनाथ के सर्वे के साथ ही टीम राहुल गांधी और एआईसीसी के डेलीगेट्स भी सर्वे रिपोर्ट बना चुके हैं ऐसे में स्क्रिनिंग कमेटी के फैसले पर अब सबकी निगाहें टिकी हैं । देखना लाज़मी होगा कि कांग्रेस कैसे इस विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण में नया फॉर्मूला अमल में ला पाते हैं।