एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore में ‘मैंगो जत्रा’, इंदौरियों ने चखे हापुस आम
मराठी सोशल ग्रुप की ओर से आयोजित मैंगो जत्रा का शुभारंभ ग्रामीण हाट बाजार, ढक्कन वाला कुंआ, साउथ तुकोगंज पर शुरू हुआ। यह आयोजन 17 मई से 19 मई तक प्रतिदिन सुबह तक चलेगा। मैंगो जत्रा में आम उत्पादको ने हिस्सा लिया।
मेंगो जत्रा में रत्नागिरी, देवगढ़ (कोंकण) के आम उत्पादक वहां के विशिष्ट हापूस आम और अन्य उत्पाद लेकर ग्राहक को विक्रय करते है। जत्रा के पहले ही दिन सुबह से ही इंदोरियो ने गर्मी के राजा आम का स्वाद चखा और खबू हापुस आम खरीदे। इस बार कृषकों ने बढ़ चढ़ कर मेंगो जत्रा में हिस्सा लिया है।