Gwalior: राजमाता सिंधिया को श्रद्धांजलि देते वक्त भावुक हुई दिया कुमारी, याद आई ये बात
ग्वालियर राजमाता माधवीराजे सिंधिया के निधन के बाद जयविलास पैलेस में श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों का तांता लगा हुआ है। केंद्रीय मंत्री एवं राजमाता के सुपुत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया हर आगंतुक से मिल रहे हैं। इसी क्रम में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी भी अपने पुत्र के साथ महल पहुंचीं, और राजमाता को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी अपने पुत्र के साथ शुक्रवार दोपहर को जय विलास पैलेस पहुंचकर उन्होंने राजमाता सिंधिया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित पर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि, उनके सिंधिया परिवार से पारिवारिक रिश्ते हैं। माधवी राजे सिंधिया से उनका व्यक्तिगत गहरा लगाव था। उन्होंने आमजन की भी सक्रिय राजनीति में न रहते हुए भी काफी सेवा की है।
कोतमा के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता संजीव सर्राफ भी राजमाता माधवी राजे सिंधिया को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने महल पहुंचे। इसके अलावा शहर के कई गणमान्य नागरिकों ने भी जयविलास पैलेस पहुंचकर राजमाता सिंधिया को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलकर अपनी संवेदना भी जताई है।