Dhar news: मनोज गौतम को हाईकोर्ट से मिली राहत, बहुचर्चित केस में कोर्ट ने सजा का फैसला किया स्थगित

धार में कांग्रेस के लोकप्रिय नेता मनोज गौतम को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है, जिसके बाद मनोज गौतम के चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है, मनोज गौतम टिकट के सबसे प्रबल दावेदार है, और माना जा रहा है कि कांग्रेस उन्हे धार विधानसभा से मैदान में उतार सकती है।
धार की सियासत में कांग्रेस को धार देते आए गौतम बंधुओं को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है, पूर्व जिला पंचायत और वर्तमान सदस्य अध्यक्ष मनोज सिंह गौतम को घाटा बिल्लौद में हुए बहुचर्चित गोलीकांड मामले में जबलपुर उच्च न्यायालय से राहत मिली है। हाई कोर्ट ने एमएलए कोर्ट द्वारा गौतम को सुनाई सजा के निर्णय को स्थगित कर दिया। जिसके बाद मनोज गौतम के चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है। गौतम परिवार में पूर्व विधायक बालमुकुंदसिंह गौतम बदनावर से मनोज गौतम धार विधानसभा सीट से दावेदारी कर रहे हैं।
मनोज गौतम धार के ना सिर्फ लोकप्रिय नेता है बल्कि जनता के बीच भी उनका अच्छा होल्ड है, और क्षेत्र में लगातार सक्रिय भी है, माना जा रहा है कि कोर्ट के फैसले के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ मनोज गौतम को धार से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतार सकते है।
हाईकोर्ट से सजा को लेकर आए निर्णय के बाद धार विधानसभा के सियासी समीकरण बदल गए है, मनोज गौतम की दावेदारी मजबूत हो गई। वही गौतम को टिकट मिला तो भाजपा भी अपनी रणनीति में बदलाव कर सकती है।