एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore news: वोट डालने पर फ्री मिलेंगे पोहा-जलेबी, जानिये कहाँ? MP NEWS EXCLUSIVE
मध्यप्रदेश में पहली स्पेशल चाइल्ड 17 नवंबर को मतदान करेगी। इंदौर जिला प्रशासन ने वोटर आईडी भी दे दिया है। बुधवार को स्पेशल चाइल्ड ने शहर के छप्पन दुकान पर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। 56 दुकान पर 17 नवंबर को सुबह 9.00 बजे तक मतदाताओं को फ्री में पोहा-जलेबी खिलाया जाएगा।
दरअसल, शहर के 56 दुकान, जिला प्रशासन द्वारा मतदान जागरूकता अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। स्पेशल चाइल्ड गुरदीप वासु ने लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया और कहा मतदान हमारा अधिकार है। 17 नवंबर को ज्यादा से ज्यादा मतदान कर इंदौर को मतदान में भी नंबर वन बनाना है। इंदौर सफाई में तो नंबर वन है ही और मुझे काफी खुशी है कि मुझे जिला प्रशासन ने वोट देने का अधिकार दिया और मैं अब 17 नवंबर को वोट करने जरूर जाऊंगी।