Bhopal: मेट्रो के फेज 2 के लिए मिट्टी की टेस्टिंग, मंत्री विश्वास सारंग ने किया निरीक्षण

कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि नरेला विधानसभा में जल्द मेट्रो दौड़ेगी। मंत्री सारंग ने भोपाल मेट्रो ट्रेन के दूसरे फेज में मिट्टी टेस्टिंग के काम को देखने के बाद कही।
भोपाल के सुभाषनगर से करोंद के बीच 8.77 किलोमीटर में जिन जगहों पर मेट्रो लाइन के पिलर खड़े होंगे, वहां मिट्टी की टेस्टिंग की जा रही है। बोगदा पुल चौराहा, करोंद में टेस्ट हो चुके हैं। वहीं, ड्रॉइंग पर भी काम हो रहा है। मेट्रो के इस दूसरे फेज का काम देखने के लिए कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने निरीक्षण किया। मंत्री सारंग ने न सिर्फ मुस्तैदी के साथ मेट्रो के कामों को देखा बल्कि अफसरों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।
इस दौरान मंत्री विश्वास सारंग ने कहा नरेला विधानसभा में भी जल्द मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी। एयरपोर्ट से रत्नागिरी चौराहे तक 6 लेन भी बनेगा। इसके चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है। इसके बाद सबसे ऊपर मेट्रो गुजरेगी। फिर फ्लाईओवर और सर्विस रोड निकलेगी। करीब चार साल में पूरा प्रोजेक्ट पूरा होगा। इसके बाद नरेला विधानसभा समेत भोपाल की तरक्की की राह खुल जाएगी।
सुभाषनगर मेट्रो स्टेशन से ऑरेंज लाइन का दूसरा फेज है। पिलर के लिए जमीन के 15 मीटर तक मिट्टी की टेस्टिंग की जा रही है। वहीं, आने वाले दिनों में पाइल लोड टेस्टिंग भी होगी। मंत्री सारंग के निरीक्षण के दौरान मेट्रो, एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, ट्रैफिक व जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे।