BJP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, मंत्री अरविंद भदौरिया ने की तारीफ
MP में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 39 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है, तो वहीं अब टिकट वितरण की इस रणनीति पर अपनी बात रखते हुए कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि, 2023 में बीजेपी की सरकार बनेगी.
ग्वालियर दौरे पर आए कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, सुपर टिकट हुए हैं, बहुत अच्छे टिकट हुए हैं। हारी हुई सीटों पर टिकट हुए हैं। पार्टी में कोई नाराजगी नहीं है। डैमेज कंट्रोल के लिए एक टीम बनी होती है, हम बात करेंगे संवाद करेंगे। जिसको टिकट मिला है, वही हमारा नेता है, 2023 में भाजपा की सरकार बनेगी।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो एमपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 39 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है, तो वहीं अब टिकट वितरण की इस रणनीति पर अपनी बात रखते हुए कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि, 2023 में बीजेपी की सरकार बनेगी.