MP news: ग्वालियर दौरे पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, बोले- BJP विपक्ष से हर मामले में आगे है
केंद्रीय कृषि मंत्री एवं प्रदेश विधानसभा चुनाव के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर दौरे पर आए, यहां पहुंचने के बाद वे आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे थे, जहां उन्होंने कहा कि, बीजेपी विपक्ष से हर मामले में आगे है।
केंद्रीय कृषि मंत्री एवं प्रदेश विधानसभा चुनाव के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, बीजेपी विपक्ष से हर मामले में आगे है। चाहे वह विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी करने का मामला हो चाहे संगठनात्मक कार्यक्रम अथवा सोशल मीडिया का मामला हो, बीजेपी विपक्ष से हर मामले में आगे हैं।
विधानसभा चुनाव संयोजक तोमर ने कहा कि, विधानसभा सम्मेलन एवं आम मतदाता के बीच अपनी पैठ बनाने में भारतीय जनता पार्टी कहीं आगे है। अब उसका पूरा ध्यान प्रदेश कार्यर समिति की 20 अगस्त को होने वाली बैठक पर है, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो केंद्रीय कृषि मंत्री एवं प्रदेश विधानसभा चुनाव के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर दौरे पर आए, यहां पहुंचने के बाद वे आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे थे, जहां उन्होंने कहा कि, बीजेपी विपक्ष से हर मामले में आगे है।