MP में BJP संगठन का चुनाव, तारीखों का हुआ ऐलान
मध्यप्रदेश बीजेपी ने संगठन पर्व के तहत जिला अध्यक्ष और मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 1 से 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्ष और 16 से 31 दिसंबर तक जिला अध्यक्षों का चुनाव होगा।
मध्यप्रदेश भाजपा के संगठनात्मक चुनाव को लेकर प्रक्रिया तैयार कर ली गई है. प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में सांसद,विधायक और मंत्रियों के बीच मंडल अध्यक्ष के चुनाव की रणनीति तैयार की गई है. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने चुनाव की जानकारी देते हुए बताया कि एक से 15 दिसंबर के बीच प्रदेश भर में भाजपा मंडल अध्यक्षों के चुनाव आयोजित करने जा रही है उसके बाद 16 से 31 दिसंबर के बीच जिला अध्यक्षों के चुनाव होंगे.
केन्द्रीय नेतृत्व ने चार सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को मध्यप्रदेश भेजा है जो प्रदेश के सभी जिलों में दौरा कर समन्वय बनाने का काम करेगा. मंडल और जिला अध्यक्षों का चुनाव समन्वय के साथ कराया जाएगा जिससे किसी प्रकार के विवाद की स्थिति तैयार न होने पाए. पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और फिर सर्वसम्मति के साथ चुनाव को समंपन्न कराया जाएगा.
भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई कार्यशाला के दौरान प्रदेश के सभी जिलों के पदाधिकारी शामिल थे जिन्हे आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. एक सार्वजनिक बैठक के बाद प्रदेश कार्यालय में अलग-अलग बैठकें भी आयोजित की गई थीं जिसमें पदाधिकारियों से वन टू वन चर्चा कर जरुरी निर्देश जारी किए गए हैं.