MP News: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के घर आए BJYM अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, आकाश राजपूत ने किया स्वागत
एक दिवसीय प्रवास पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद तेजस्वी सूर्या राजधानी भोपाल पहुंचे थे, इसी बीच उन्होंने राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के भोपाल स्थित निवास पर पहुंचकर सौजन्य मुलाकात की। जहां पर सांसद तेजस्वी सूर्या का युवा नेता आकाश सिंह राजपूत ने अपने युवा साथियों के साथ भव्य स्वागत किया।
दरअसल, अपने भोपाल प्रवास के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद तेजस्वी सूर्या विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए, इसी बीच उन्होंने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के भोपाल स्थित निवास पर पहुंचकर मुलाकात की, जहां पर युवा नेता आकाश सिंह राजपूत ने सांसद तेजस्वी सूर्या का भव्य स्वागत किया, जहां तेजस्वी सूर्या को सांची के स्तूप का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। साथ ही बुंदेलखंड के सागर में बनने वाली देश की एक मात्र चिरोंजी की मिठाई एवं सागर की प्रसिद्ध नमकीन भी भेंट किया। इस पर उन्होंने भाजपा के लिए पूरी दमदारी के साथ काम करने का संदेश दिया।
इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित जैन, प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार, प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत सिंह चौहान, प्रदेश कार्यालय मंत्री विवेक शर्मा, शोभितनाथ शर्मा, अंकितार, कुलदीप यादव, सौरभ देशपाण्डे, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भक्ति शर्मा मौजूद रहे।