CM Shivraj ने कमलनाथ पर साधा निशाना,18 सालों का हिसाब मांगने पर दिया करारा जवाब
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विकास पर्वों के जरिए जनता के बीच जाने का काम कर रहे हैं, ऐसे में उन्होंने कमलनाथ के बयानों और कथा कराने पर सवाल उठाए हैं, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने बयान में कांग्रेस सरकार के समय की याद दिलाई, और खराब सड़कों और स्कूलों का जिक्र किया।
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पीसीसी चीफ कमलनाथ अपनी सभाओं में 18 साल का हिसाब मांगा था, जिस पर सीएम शिवराज ने जवाब दिया कि कांग्रेस की सरकार के समय प्रति व्यक्ति आय 11 हजार रुपये हुआ करती थी, जोकि अब बढ़कर 1 लाख 40 हजार रुपये हो चुकी है, इसके साथ ही उन्होंने दिग्विजय सिंह से सवाल पूछने की बात कही।
इसी तरह कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निशाना साधा कि जो भी व्यक्ति राम भगवान पर सवाल उठाते थे, वह अब हनुमान चालीसा का पाठ और कथा करा रहे हैं, क्योंकि यह करने पर अब मजबूर हैं, चुनाव आ रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास पर्वों के दौरान 7 हजार 245 करोड़ की सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण करने समेत अन्य विकास कार्यों की शुरुआत करने का भी ब्यौरा रखा।